प्राथमिक विद्यालय अलीपुर जलभराव के चलते हुआ बंद ,दबंगो ने खाई बनाकर पानी रोका,स्कूल में भरा पानी
किशनी,विकास खंड क्षेत्र की ग्रामसभा अलीपुर केशोपुर का प्राथमिक विद्यालय है। जिसमें दबंग रामेश्वर दयाल पुत्र रामकिशन ज्ञानचंद पुत्र रामेश्वर दयाल ने गांव से बाहर जाते हुए पानी को अपनी दबंगई से चौड़ी खाई डालकर पानी के निकास को रोक दिया है। जिसकी वजह से विद्यालय परिसर और गांव को जाने का रास्ता दोनों बंद है और विद्यालय में जलभराव है।स्कूली बच्चे विद्यालय में नहीं जा पा रहे हैं बीआरसी एनपीआरसी को भी अवगत करा दिया गया है ।यह कोई पहली बार नहीं हुआ है पिछली बार भी इसने पानी बंद कर दिया था तब जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लिया था और एसडीएम आरएन वर्मा को भेज कर बंद किये हुए पानी खुलवाया था। एसडीएम ने आदेशित किया था कि पानी को नहीं बंद नही किया जाएगा। लेकिन वह दबंगई के चलते पानी हर बार बंद कर देता है इससे गांव को आने जाने में विद्यालय परिसर में शिक्षक और शिक्षार्थी दोनों विद्यालय में नहीं आ पा रहे हैं।
वही विद्यालय की प्रधानाध्यापक रेखा कमल ने बताया कि पहले भी जलभराव के बाद विद्यालय में जलभराव हो गया था।जिसको डीएम के आदेश के बाद एससडीएम ने स्वयं जाकर पानी का निकास करवाया था।विद्यालय में 79 बच्चे पंजीकृत है जो जलभराव के चलते घर बैठ गए।वह स्वयं व दो अन्य शिक्षक भी विद्यालय नही खोल सके।मामले की शिकायत उन्होंने खंडशिक्षाधिकारी सुनील दुबे से की है।
फ़ोटो-किशनी के अलीपुर केशोपुर विद्यालय में हुआ जलभराव