राज्य

ट्यूबबेल बंद न करने से दो फीट तक भर गया सरसों का पानी लगा खेत,पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की कार्यवाही की मांग

किशनी, गाँव नगरिया अरसारा रामप्रकाश पुत्र मूलचन्द्र ने ट्यूबबेल बंद करने से उसका सवा तीन बीघा सरसों का खेत भर जाने की शिकायत पुलिस से की है।पीड़ित रामप्रकाश ने पुलिस को बताया कि अरसारा निवासी विश्वनाथ व लल्लू सिंह खेत कि सिंचाई करने गए थे।खेत भर जाने के बाद दोनों लोगों ने ट्यूबबेल बंद नही करवाया । जिससे उसका सरसों का खेत दो फीट तक भर गया। भरा हुआ खेत दोबारा भर जाने से उसक करीब 35 से 40 हजार रुपए का नुकसान हो गया है । उपोक्त दोनों लोगों का कहना है कि उन्होने ट्यूबबेल बंद करवा दिया था । ये ट्यूबबेल अरसारा निवासी हीरलाल का है । पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही कि मांग की है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button