प्रमुख ख़बरें
बरनाहल देहुली मार्ग की हालत खस्ता
बरनाहल ,उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सख्त आदेश है कि कोई भी मार्ग गड्ढा युक्त नहीं होना चाहिए फिर भी अधिकारियों को गड्ढे कीचड़ युक्त मार्ग दिखाई नहीं देते हैं| बरनाहल से दे हुली जाने वाले मार्ग दलेलनगर पर व बरनाहल कस्बा में काफी गड्ढे हो गए हैं, व पानी भरा हुआ है ,जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है|साइकिल व मोटरसाइकिल वाले गिरकर जख्मी हो जाते हैं|मैनपुरी के अधिकारियों को इन गड्ढा युक्त सड़कों को पर विशेष ध्यान देना चाहिए|