न्यूजीलैंड की टीम का सूपड़ा साफ (clean up)करने के लिए आज टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली
नई दिल्ली. टॉम लेथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम का सूपड़ा साफ (clean up) करने के लिए आज टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है. सीरीज पहले ही 2-0 से भारत के कब्जे में है. अब बारी है कीवियों को क्लीन स्वीप करने की. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस वक्त शानदार लय में नजर आ रही है. ना सिर्फ भारत के बैटर बल्कि बॉलर भी अच्छी फॉर्म में हैं. मोहम्मद सिराज पावर प्ले स्पेशलिस्ट के साथ-साथ खुद को डेथ ओवर्स में भी साबित कर रहे हैं. मोहम्मद शमी का तेज भी फैन्स ने बीते वनडे में देखा.
इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी होनी है. विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी20 से रेस्ट दिया गया है. राहुल द्रविड़ ने यह साफ कर दिया है कि आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को देखते हुए ही दोनों सीनियर्स को आराम दिया जा रहा है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे फैन्स?
डीडी स्पोर्ट्स की मोबाइल एप पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच फ्री में देखा जा सकता है. डिजनी हॉटस्टार पर भी यह मैच उपलब्ध रहेगा.