आवारा गौवंश किसानों की फसलों को कर रहे बर्बाद,इस बार किसानों के साथ उनके पशु भी धरने पर बैठेंगे
किशनी,विभिन्न किसान संगठनों द्वारा सरकार और प्रशासन से सैकडों बार शिकायतें करने के बाद भी आबारा गौ वंश को गौशालाओं में रखने के लिये कुछ भी नहीं किया जा रहा है। प्रशासन के इस नकारात्मक रवैये के कारण क्षेत्र के किसान परेशान और दुखी हैं। पर किसानों के दुख से शायद अब किसी को कुछ भी लेनादेना नहीं है। कारण जनपद में चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं।
सवमर्सिवल द्वारा खेत को भरने का लगाया आरोप
गत छह सालों से किसान यदि किसी से सबसे ज्यादा परेशान हैं तो वह हैं आबारा गौ वंश। ये गौ वंश झुण्ड में रह कर दिन हो या रात किसानों की फसलों को बरबाद कर रहे है। पर कुम्भकरणी नींद में सो रहे प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इस कारण किसानों की फसलें खेत में तैयार होने से पहले ही खत्म हो रहीं हैं। जनवरी माह की कोहरे तथा गलन युक्त सर्दी में भी किसान लाठी लेकर खेतों की रखवानी करने को मजबूर रहा है। पर इससे किसी को कोई खास फर्क नहीं पड रहा है।भारतीय किसान यूनियन किसान इसके लिये कई बार डीएम मैनपुरी को ज्ञापन देकर भी अवगत करा चुकी है तथा तीन बार धरना प्रदर्शन भी कर चुकी है। जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे ने बताया कि दो दिन पूर्व भी वह एक सैकडा किसानों के साथ डीएम कार्यालय जाकर डीएम अविनाश कृष्ण को अवगत करा चुके हैं पर लगता है कि अब सीधी उंगली से घी निकलने वाला नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्दी ही आवारा गौवंश को गौशालाओं में नहीं भेजा गया तो वह एक बार फिर से तहसील में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जायेंगे। इस बार का धरना पहले से काफी अलग होगा। पिछले धरने में किसानों ने तहसील में अपने लिये ही भोजन का प्रबन्ध किया था पर इस बार उनके पशु भी तहसील में धरने पर बैठेंगे।