उत्तर प्रदेशबडी खबरें
बनारस से पैदल चलकर दिल्ली तक पहुंचेगी मनरेगा कर्मचारियों की धरना प्रदर्शन यात्रा
मैनपुरी , रविवार को दन्नाहार क्षेत्र में पहुँचे रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष परशुराम शर्मा के नेतृत्व में रैली निकाल कर अपनी माँग प्रधानमंत्री से कर रहे हैं। परशुराम शर्मा का कहना है कि हम मनरेगा कर्मचारियों से इतना कार्य लिया जाता है और मानदेय बहुत कम दिया जाता है।हम प्रधानमंत्री से माँग करते हैं कि हमारी समस्या का समाधान करें।इसके लिए मनरेगा रोजगार संघ बनारस से पैदल चलकर दिल्ली पहुंच कर अपना ज्ञापन प्रधानमंत्री को देगा इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और पैदल यात्रा में शामिल हुये ।इस अवसर पर संजीव कुमार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश भारती संविदा महा संघ,महेन्द्र सिंह, अवध चौहान, शिवकुमार बघेल इटावा, रामचन्द्र, भोजराज सिंह, बंदना, ध्रुब,विजय सिंह, राघवेंद्र भारती, सूर्यकांत बरनाहल आदि उपस्थित हुए और पद यात्रा में भाग लिया।