जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी-डीएम
कैराना,प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में तहसील कैराना के सभागार में आयोजित किया गया।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष 27 शिकायतें पत्र निस्तारण हेतु रखे गए प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के कडे़ निर्देश दिये।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे कि उन शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए।संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव,उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी, तहसीलदार कैराना प्रियंका जायसवाल, नायब तहसीलदार कैराना गौरव सांगवान सहित अन्य स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
चेहरे की झाइयों (freckles)का काल है 1 चम्मच छाछ,
संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा तहसील कैराना में उप निबन्धक कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के लिए आवंटित धनराशि से चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया।मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यालय में चल रहे मरम्मत कार्य यथा रिकॉर्ड रूम आदि मरम्मत कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यालय में रखें पुराने रिकॉर्ड को शासनादेश के अनुसार अलग करते हुए आवश्यक रिकॉर्ड को अलग रखने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रतिदिन कितने बेनामे होते हैं की जानकारी प्राप्त की गई जिसमें प्रतिदिन एवरेज 35 बताया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश के साथ ही बही नंबर-08 का निरीक्षण कर स्कैनिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय में आने वालों के लिए शौचालय पानी आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को राजस्व प्राप्ति में वित्तीय वर्ष 2022-23 के सापेक्ष गत वर्ष 2021-22 की तुलना में प्रतिशत की वृद्धि बेहतर मिली। इस अवसर पर उपनिबंधक कैराना श्री सुयश भारतीय, उपनिबंधक शामली श्री अनिल कुमार, के अलावा सतीश कुमार कनिष्ठ सहायक निबंधक, प्रवीण कुमार एमटीएस आदि मौजूद रहे।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा पुरानी तहसील का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय सर्वे नायाब तहसीलदार का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने कार्यालय में सर्वे टीम में कितने आदमी का स्टॉफ है के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए बताया गया कि यहां पर पदनुसार 12 होने चाहिए के सापेक्ष 05 लेखपाल है जिसमें 06 सर्वे कानूनगो होने चाहिए जिसमें कोई उपलब्ध नहीं है पूरा स्टाफ ना होने की वजह से सर्वे संबंधित कार्यों में विलंब होता है।इस अवसर पर जिलाधिकारी सर्वे टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यालय में साफ-सफाई लाइट आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
किसान संदेश अभियान के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कराया गया पत्र लेखन कार्य
तहसील शामली में अपर जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एडीएम के समक्ष 39 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखे गए।प्राप्त शिकायतों में 06 का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समस्त संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
इसके अलावा तहसील ऊन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष 28 शिकायतें प्राप्त हुई प्राप्त शिकायतों में से मौके पर 04 शिकायत का निस्तारण किया गया। और शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर समस्त संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।