किसान संदेश अभियान के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कराया गया पत्र लेखन कार्य
शामली,रालोद अध्यक्ष चैधरी जयंत सिंह के आदेशानसार चलाए जा रहे किसान संदेश अभियान के अंतर्गत शनिवार को कस्बा बनत स्थित पछदरा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पत्र लेखन का कार्य कराया गया।
सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा माह
शनिवार को सदर विधायक प्रसन्न चैधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली, जिलाध्यक्ष वाजिद अली, पूर्व विधायक अब्दुल वारिस राव, हस्तिनापुर प्रांतीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चेयरमैन के नेतृत्व में दर्जनों किसानों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजे गए। जिसमें सरकार से जल्द गन्ने का भाव निर्धारित करने एवं आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए की मांग की है। इसके बाद किसानों द्वारा कस्बा बनत स्थित डाक खाने में जाकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजे गए। ताकि किसानो के गन्ना का मूल्य जल्द से जल्द घोषित किया जा सके। इस अभियान में सनोज चैधरी, गुडडू बनत, फारूख अहमद, जेंतरपाल सिंह, दुष्यंत उर्फ मोनू, यामीन चैधरी, असलम चैधरी, ऋषिराज राझड, आर्यन, विकास धीमान, राजू माजरा आदि मौजूद रहे।