भारत(India ) ने दिखाई बादशाहत, नंबर वन टीम को चटाई धूल
नई दिल्ली. भारत (India ) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-0 से बढ़त बनाकर अपने नाम कर लिया है. भारत की तरफ से पहले आक्रामक गेंदबाजी देखने को मिली. उसके बाद बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने कीवी टीम को दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से मात दी है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इस मैच को 179 गेंद रहते अपने नाम कर लिया. सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
टीम इंडिया ने 2019 में घर में एक भी वनडे सीरीज में हार का सामना नहीं किया है. इस सीरीज में भारत की लगातार सातवीं जीत है. इससे पहले 2016 से 2018 तक भारत ने 6 वनडे सीरीज अपने नाम की थीं. उसके बाद 2018 से 2020 तक भी टीम इंडिया ने 6 सीरीज जीती. लेकिन इस बार भारत ने अपने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ 2019 से अबतक घर में 7 वनडे सीरीज अपने नाम कर ली हैं.
मोहम्मद शमी रहे मैच के हीरो
टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. इस मैच के हीरो अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे. उन्होंने शुरू के ओवर में ही मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन को शून्य पर चलता किया. उसके बाद पंड्या और सिराज भी विरोधी टीम पर हावी हो गए. वहीं, शमी ने दो और अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उनके अलावा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 सफलताएं अपने नाम
रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. हिटमैन ने 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 40 रन बना दिए. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी वनडे 23 जनवरी को खेला जाएगा.