बडी खबरें

चापरी में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन,अधिकारियों ने सुनी समस्याएं,घिरोरग्राम विकास कार्यो को लेकर ग्रामवासियों से चर्चा

मैनपुरी,घिरोर प्रशासन आपके द्वार के तहत शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी अशोकपाल सिंह की उपस्थिति में ग्राम प्रधान अखलेश यादव व रामजी यादव की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कोसमा मुसलमीन व कोसमा हिनूद के गांव चापरी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई।अधिकारियों ने समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण का आश्वासन दिया।

एसडीएम ने बांटे महात्माओं को कंबल
बीडीओ अशोक पाल सिंह ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनी।ज्यादातर शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया।बीडीओ ने मनरेगा योजना में मजदूरी भुगतान, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीणों से संवाद करके सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।बीडीओ ने गत वर्ष गांव में कराये गये कार्यों की चर्चा की।ग्राम प्रधान अखलेश यादव के कार्यकाल में कराए गए कार्यो की समीक्षा की।ग्रामीणों ने घूम रहे बेसहारा गौवंश के पकड़वाने की बात रखीऔर कहा कि आवारा जानवर लगातार फसलें नष्ट कर रहे है।खेतों पर दिन-रात रखवाली करनी पड़ रही है।बीडीओ ने जल्द गौवंश की समस्या से निजात दिलाने की बात कही।स्वच्छ जल का प्रयोग करने व बर्बाद न करने के निर्देश दिए।
आंगनवाड़ी,धात्री महिलाओं,गर्भवती महिलाओं को वितरण होने वाला दलिया ,अरहर की दाल, रिफाइंड के संबंध में जानकारी की ली गई। राशन के संबंध में सभी लोगो से जानकारी ली|इस मौके पर बीडीओ अशोक पाल सिंह,प्रधान अखलेश यादव,रामजी यादव,एडीओ आईएसबीडी प्रदीप कुमार,एडीओ पंचायत राजवीर सिंह,डॉ विवेक पाल सिंह,पुष्पेंद्र चौहान,सचिव अनुज कुमार,रजनेश कुमार,हरनाथ यादव आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button