कन्नौजबडी खबरें

50 करोड़ की लागत से प्रदेश का सबसे अच्छा ऑडिटोरियम, म्यूजियम का होगा निमार्ण , जनपद के ऐतिहासिक स्थलों का भी जीणोर्द्धार कराया जायेगा

मैनुपरी,पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री ने जनपद में वृहद स्तर पर निवेश की सम्भावनाओं के दृष्टिगत इन्वेस्टर्स मीट-2023 में उपस्थित उद्यमियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हर क्षेत्र, प्रत्येक व्यक्ति का विकास करने पर केंद्र, प्रदेश सरकार की पैनी नजर है। देश-प्रदेश के सवार्ंगीण विकास के लिए औद्योगिकीकरण अति महत्वपूर्ण है। इसलिए केंद्र-प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उद्योगों की स्थापना पर विशेष ध्यान दिया। कई बार देश के प्रतिष्ठित उद्यमियों की समिट आयोजित कर निवेश कराकर उद्योगों की स्थापना कराई, उद्योगों की स्थापना मे किसी उद्यमी को कोई कठिनाई न हो इसके लिए लाइसेंस से लेकर सभी औपचारिकताएं तत्काल पूर्ण करने के उद्देश्य से एकल खिड़की की स्थापना की गई, प्रदेश में उद्यमियों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया, सभी प्रक्रियाएं पारदशिर्ता से पूरी कराकर भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम किया। आज प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योगपति तेजी से निवेश कर उद्योगों की स्थापना कर रहे हैं, इन उद्योगों की स्थापना से प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों को बड़ी संख्या में रोजगार मिले है, प्रदेश के राजस्व में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है।

उ.प्र. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतगर्त विभिन्न क्षेत्र में 3393 करोड़ का किया गया इन्वेस्ट

पयर्टन मंत्री ने कहा कि उद्यमियों में प्रदेश सरकार के प्रति विश्वास, आस्था बढ़ी है जिसका परिणाम है कि आज देश के विभिन्न राज्यों के अलावा अन्य देशों के उद्यमी भी उत्तर प्रदेश में बड़ा निवेश करने को तैयार हैं। एक लाख करोड़ के ऊपर के एम.ओ.यू. सिर्फ पयर्टन के क्षेत्र में मिले हैं। जापान, दक्षिण कोरिया जैसे देश प्रदेश में निवेश करने के लिए तेजी से आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि देश के विकास का ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश बनेगा लेकिन उत्तर प्रदेश के विकास का ग्रोथ इंजन जनपद मैनपुरी होगा। उन्होने कहा कि जनपद के सवांर्गीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद के ऐतिहासिक, पुरातात्विक महत्व के स्थलों के जीणोर्द्धार के लिए प्रदेश सरकार ने बहुत धनराशि अबमुक्त की है, च्यवनऋषि आश्रम, माकंर्डेय ऋषि आश्रम, रामलीला मैदान कुरावली, मैनपुरी के जीणोर्द्धार का कार्य प्रगति पर है, जनपद के समान पक्षी विहार को ईकोटूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा इसके अलावा अगले वित्तीय वषर् में 04 हेक्टेयर भूमि पर 50 करोड़ की लागत से प्रदेश का सबसे बेहतरीन ऑडिटोरियम, म्यूजियम की स्थापना होगी।

पूवर् मंत्री, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, प्रदेश में वतर्मान सरकार के नेतृत्व में तेजी से माहौल बदला है, आज प्रदेश में शांति का माहौल है और दुनिया भर के उद्यमी प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कुछ वषोंर् पूवर् उद्योगों के संचालन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। आसानी से अनापत्ति प्रमाण पत्र, विद्युत कनेक्शन नहीं मिलते थे लेकिन आज प्रदेश सरकार ने उद्योगों को बढावा देने के लिए एकल खिडकी व्यवस्था लागू की, सभी औपचारिकताएं ऑनलाइन करने की व्यवस्था की गयी ताकि किसी भी उद्यमी को उद्योग स्थापित करने में असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि देश, विदेश के बड़े उद्योगपतियों द्वारा निवेश करने के कारण प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक नीति को लागू करके इन्वेस्ट फ्रैंडली बनाने का कार्य किया, निवेशक को आवेदन करने के अंदर 15 दिन भीतर भूमि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी।

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने इन्वेस्टसर् समिट-2023 में निवेश करने वाले उद्यमियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नए उद्योगों की स्थापना से जनपद विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर होगा, यहां के शिक्षित नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही जनपद का राजस्व भी बढेगा जो जनपद के विकास में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने उपस्थित उद्यमियों का आव्हान करते हुए कहा कि जनपद में काले गेहूं, चावल के अलावा मूंगफली, एक पुति के लहसुन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। काला गेहूं असाध्य बीमारियों से निजात दिलाने में सहायक है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों से संवाद करते हुये बताया कि जनपद में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति तक पहुंच रहा है, प्राप्त जन शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण किया जा रहा है। संचालित विकास कायर्क्रमों का धरातल पर क्रियान्वयन हो रहा है, कानून व्यवस्था में भी तेजी से सुधार हुआ है, जिसका परिणाम है कि जनपद प्रदेश के टॉप-10 जनपद में शामिल हैं, वहीं जन शिकायतों के निराकरण में जनपद को 06वीं रैंक प्राप्त हुई है, अपराध नियंत्रण में भी जनपद टॉप-10 में शामिल है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान ने कहा कि उ.प्र. को देश का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है, आज प्रदेश में उद्यमी निवेश करने को तत्पर्य है। उन्होने कहा कि देश की बागडोर संभालने के बाद यशस्वी प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया और उसे पूरा करने के लिए किसानों को अपनी उपज का सामान वाजिब मूल्य पर बेचने के लिए प्लेटफार्म मुहैया कराया, कम लागत में अधिक मुनाफा मिले, इसके लिए तमाम योजनाएं संचालित कीं। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि उद्यमियों की सुरक्षा प्राथमिकता में हैं। यदि किसी भी उद्यमी को कोई असुविधा हो या किसी के द्वारा शोषण करने का प्रयास किया जाये तो तत्काल संज्ञान में लायें, व्यापारियों की समस्या का सवोर्च्च प्राथमिकता पर निदान होगा। उन्होने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जनपद पुलिस निरतंर चैकसी बरत रही है, जनपद में कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है, आज जनपद में माहौल बदला है।

उ.प्र. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतगर्त विभिन्न क्षेत्र में 3393 करोड़ का किया गया इन्वेस्ट

मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने कायर्क्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद में चावल के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं, गत वर्ष जनपद से 300 करोड़ रू. का चावल नियार्त हुआ, जनपद का वाॅसमती चावल विदेशों, विशेषतौर पर खाड़ी देशों में बहुत प्रचलित है। उन्होने उद्यमियों का आव्हान करते हुये कहा कि जनपद में निवेश करें, किसी भी उद्यमी को उद्योगों की स्थापना, संचालन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, उद्यमी जनपद को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में पहचान दिलाने में अपना सहयोग दें। इन्वेस्टस मीट में उद्यमी अनिल अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण तापड़िया, राघव तापड़िया, डा. राम मोहन, डा. कुसुम मोहन, अनुज अग्निहोत्री, राहुल राठौर, मयंक शर्मा ने प्रस्तुत किये गये निवेश प्रस्तावों पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक सिंह चैहान, जिला पंचायत प्रतिनिधि गोविन्द भदौरिया, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, कुरावली नवोदिता शर्मा, अंजलि सिंह, गोपाल शर्मा, आर.एन.वर्मा, युगान्तर त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कुमार मित्तल, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद, उप कृषि निदेशक डी.वी.सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनिल प्रकाश तिवारी, पयर्टन अधिकारी प्रदीप टमटा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी, पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button