अलग-अलग घटनाओं में दो ने फांसी लगाई
बांदा। अलग-अलग घटनाओं में दो ने फांसी लगाकर जान दे दी। जसपुरा थाना क्षेत्र के खप्टिहा खुर्द में सुंदरा देवी (23) पुत्री लालमन ने मंगलवार की शाम कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता ने बताया कि पुत्री की शादी पिछले वर्ष जुलाई में कम्हरिया (हमीरपुर) गांव के हरीकिशन के साथ हुई थी। दोनों सूरत में रहते थे। लॉकडाउन में घर वापसी के बाद बीमारी के चलते तीन माह पूर्व हरीकिशन की मृत्यु हो गई। तब से सुंदरा मायके में थी। पति की मौत के तनाव में उसने आत्महत्या कर ली। एक अन्य घटना में कोतवाली देहात क्षेत्र के पचुल्ला गांव में रामपाल निषाद (35) पुत्र होरीलाल ने मंगलवार की शाम घर में छत के हुक में रस्सी बांधकर फांसी पर झूल गया। उसकी पत्नी रामा देवी पांच दिन पूर्व अपने मायके सबादा गांव चली गई थी। घटना के वक्त वह घर में अकेला था। भाई राजबहादुर ने बताया कि तीन भाइयों में बड़ा था। आत्महत्या का कारण नहीं बता सका। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।