उत्तर प्रदेश

दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती के कई दिग्गज पहलवान कुश्ती संघ द्वारा उनका शोषण किए जाने को लेकर विरोध

शामली,किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भारत के उभरते पहलानों के साथ हो रहे दुराचारा और अत्याचार की निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।

दवाई लेकर वापस लौट रहे बाईक सवार वृद्ध दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर
शुक्रवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती के कई दिग्गज पहलवान कुश्ती संघ द्वारा उनका शोषण किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इन पहलवानांे ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर कुश्ती संघ का मनमाने तरीके से चलाने का आरोप लगाया। इतना ही नही एशियन गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को कई पदक दिलाने वाली महिला कुश्ती खिलाडी ने महासंघ के अध्यक्ष पर कई लडकियों का यौन उत्पीडन करने का भी आरोप लगाया। उन्होने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर पहलवानों के हो रहे शोषण और उत्पीडन के दोषियांे पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। इस अवसर पर अध्यक्ष सवित मलिक, राजेन्द्र सिंह, विनय, कुलदीप, लबनान चैधरी, बिजेन्द्र सिंह मलिक, इरफान, सुशील मलिक, गयूर अली आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button