बडी खबरें
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा घिरोर द्वारा आयोजित ऋण मेला

घिरोर,अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि० घिरोर के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया किउत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा – घिरोर, जनपद मैनपुरी द्वारा पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कृषकों को रोजगारपरक एवं आय अर्जक योजनाओं में कम ब्याज दरों पर ऋण देने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कृषक खसरा, खतौनी आदि के साथ तहसील प्रांगण घिरोर में 21/01/2022 एवं 04/02/2022 को समय – प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक उपस्थित हो।