राज्य

निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय की दीवार को अराजक तत्वों ने तोड़ा

किशनी,ग्राम पंचायत नैगवां के प्रधान संजीव कुमार ने एसडीएम से शिकायत की है कि उनके गांव में पंचायत सचिवालय के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सत्तर फीसदी काम हो भी चुका है। उनका आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा वाउन्ड्रीवाल बनाने के कार्य में रोक लगाने का प्रयास किया गया था। पर जब कार्य नहीं रोका गया तो रात के समय कुछ लोगों द्वारा दीवार को गिरा दिया गया। उन्होंने बताया कि दीवार नियमानुसार ही बनाई जा रही है। पर दबंग और माफिया किस्म के लोग यह सहन नहीं कर पा रहे है। एसडीएम ने थाना पुलिस को जांच कर कार्यवाही के लिये लिखा है।

पर्यटन मंत्री 21 जनवरी को समान में,नवनिर्मित भवन का करेंगे लोकार्पण

किशनी।उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आगामी 21 जनवरी को क्षेत्र के ग्राम समान कटरा में स्थित श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में दोपहर एक बजे आकर कॉलेज में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।यह जानकारी प्रबंधक पूर्व ब्लाक प्रमुख राहुल राठौर ने देते हुए सभी से कार्यक्रम में आने की अपील की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button