हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने किया थाने का घेराव
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दीनदयाल नगर के काव्या मेडिकल स्टोर पर बीते शनिवार को हुई गोलीकांड की वारदात में आशुतोष त्रिवेदी की मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक के पिता ने मृतक आशुतोष त्रिवेदी के दोस्त जय सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हसनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन 3 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने हसनगंज कोतवाली का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। आरोपी की गिरफ्तारी ना होने तक थाने पर ही धरना देने की बात पर अड़ गए। मृतक आशुतोष त्रिवेदी के परिजनों ने हसनगंज थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरत रही है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने परिजनों के सामने घटनास्थल से साक्ष्य इक_ा करने का वादा किया था। लेकिन जब घटनास्थल से साक्ष्य इक_ा किए गए। तब परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई। जिस चलते मृतक के परिजन कोतवाली के अंदर धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक धरना देने की बात पर अड़ गए। हसनगंज कोतवाली पर हंगामा बढ़ता देख मौके पर एसीपी महानगर प्रीति सिंह पहुंची। परिजनों को उचित कार्रवाई व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म करवाया। एसीपी प्रीति सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बना दी गई हैं, और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।