पर्यटन मंत्री ने उ0प्र0 राज्य संग्रहालय परिसर में स्थित निर्माणाधीन प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय का निरीक्षण किया
लखनऊः (19 जनवरी, ) – आज दिनांक 19 जनवरी, 2023 को श्री जयवीर सिंह, माननीय मंत्री, संस्कृति एवं पर्यटन, उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य संग्रहालय, लखनऊ तथा राज्य संग्रहालय, लखनऊ परिसर में निर्माणाधीन प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय का निरीक्षण किया गया। राज्य संग्रहालय, लखनऊ के निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री जी ने संग्रहालय की वीथिकाओं में प्रदर्शित पुरावशेषों एवं कलाकृतियों से संबंधित प्रदर्शित जानकारी को और अधिक इनफॉर्मेटिव बनाने, वीथिकाओं में आधुनिक डिजिटल तकनीक के प्रयोग तथा ममी वीथिका में इजिप्शियन लेख की अनुकृति का हिंदी अनुवाद भी लगाने का का निर्देश दिया गया।
निर्माणाधीन प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिए की कार्य को उच्च गुणवत्ता पर कराते हुए समय पर पूर्ण कराया जाए। उक्त अवसर पर विशेष सचिव, संस्कृति विभाग, श्री आनंद कुमार, श्री जे. पी. सिंह, डॉ आनंद कुमार सिंह, निदेशक, उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय, डॉ लवकुश द्विवेदी, निदेशक अयोध्या शोध संस्थान तथा सुश्री अलशाज फात्मी, सहायक निदेशक, प्राणिशास्त्र, राज्य संग्रहालय, लखनऊ सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।