main slideराज्य

राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में बृहद सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन !

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में दिनांक 18 जनवरी 2023 को बृहद सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन क्षेत्राधिकारी यातायात सत्य प्रकाश शर्मा एवं संभागीय परिवहन अधिकारी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी  यातायात ने उपस्थित शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं छात्रों से बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के प्रयोग के वाहन नहीं चलाने के सख्त निर्देश दिए तथा  प्रधानाचार्य से अनुरोध किया कि ऐसे छात्रों एवं शिक्षकों को चिन्हित करें जो बिना हेलमेट के कॉलेज परिसर में प्रवेश करते हैं जिससे उनके अभिभावकों के साथ बैठक कर हेलमेट एवं सीट बेल्ट के लिए प्रेरित किया जा सके तथा ऐसे शिक्षकों को भी उक्त बैठक में बुलाया जाए जिससे जागरूकता मिशन सफल हो सके।

शिक्षिकाओं को एक मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करते हुए समाज के हर वर्ग को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया

Road Safety

बॉलीवुड जल्द ही हॉलीवुड फिल्म उद्योग बन सकता है – श्रीजिता घोष

संभागीय परिवहन अधिकारी अनिल कुमार ने सभी यातायत नियमों के पालन के साथ ही सुरक्षित सफर करने में ही हमारी भलाई है इस बात पर बल दिया और नशे की हालत में  वाहन ना चलाएं इसका निर्देश दिया।

मंडलीय मास्टर ट्रेनर( सड़क सुरक्षा) डॉ. पीयूष मिश्र ने  उपस्थित सभी छात्रों एवं  शिक्षकों/ शिक्षिकाओं को एक मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करते हुए समाज के हर वर्ग को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

डॉ. इमानुल हक ने दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति की देखभाल करने का तरीका बताया जिससे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया जा सके। यातायात प्रभारी दीन दयाल सिंह ने यातायात नियमों से परिचित कराया।

प्रधानाचार्य धर्मराज ने सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताए गए नियमों का पालन करके एक श्रेष्ठ नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया। उप प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार दीक्षित ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया जिसके फलस्वरूप एक सफल कार्यक्रम का अयोजन संभव हो सका।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज बांदा  के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी यातायात सत्य प्रकाश शर्मा एवं आर. टी. ओ. अनिल कुमार द्वारा मंडलीय मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा किए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी कार्यों की प्रशंसा की। अंत में आर.टी.ओ. बांदा द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button