भूमाफियाओं से 68 बीघा जमीन को एसडीएम ने फसल की जुतवा कर मुक्त कराया

घिरोर;प्रशासन की शक्त कार्यवाही को देखकर भूमाफियाओं के पैरों तले जमीन खिसकना शुरू हो गयी है। दवंग लोगो द्वारा भूदान , व ग्राम समाज के साथ खेल मैदान की जमीन पर कब्जे को देखकर एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 68 बीघा जमीन में खड़ी फसल को जुतवा कर भू माफियाओं से अतिक्रमण मुक्त करायी जा रही है। जिसके बाद कार्यवाही को देखकर क्षेत्र में भू माफिया हड़कंप मच गया है।
अवैध शराब माफिया सहित हिष्ट्री शीटर की करोड़ो की संपत्ति हुई कुर्क
एसडीएम शिव नरायन शर्मा के साथ तहसील कमल कुमार सिंह के साथ सीओ कुरावली संजय शर्मा पुलिस बल के साथ टेक्टरों को लेकर तहसील क्षेत्र के नगला पुनू पहुँचे जहां पर गांव निवासी अशोक कुमार दीक्षित, दिवारी लाल, संजीव कुमार ,सुधीर कुमार ,सावित्री देवी, जगदीश प्रसाद ,श्याम सिंह, के साथ अन्य लोगों ने लगभग 68 बीघा जमीन पर कब्जा कर गेहूं की फसल बो रखी थी। जिसके बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर जेसीबी से खड़ी फसल को नष्ट करवा दिया। जिसके बाद भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
राजस्व निरीक्षक की आख्या के अनुसार पूरा मामला
आपको बताता है कि ग्राम पंचायत नगला पुनू स्थित भूमि खाता संख्या 307 खसरा संख्या 147 पर 48 बीघा भूमि भूदान समिति मैनपुरी के नाम पर दर्ज की गई थी। जिसे मैनपुरी की भूदान समिति ने तहसील भोजनालय क्षेत्र के अलीपुर खेड़ा निवासी देशराज पुत्र नानक चंद खुराना के नाम भूदान पट्टा कर दिया था।
सन 1992 में भूदान भूमि को पट्टे के रूप में नामित किया गया था
भूदान समिति द्वारा देशराज खुराना के नाम भूदान पट्टे को कब्जा करते हुए 1992 में ग्रामीण अशोक दीक्षित पुत्र श्री विजय सिंह दीक्षित निवासी मैनपुरी श्री कृष्ण पुत्र श्री सरनाम सिंह बनवारी लाल पुत्र श्री रामचंद्रवासी गण नगला पुनू एवं श्री कृष्ण के स्थान पर संजीव व सुधीर कुमार गढ़ श्री कृष्ण व श्रीमती सावित्री देवी पत्नी श्री कृष्ण तथा जगदीश प्रसाद व श्याम सिंह पत्र दिया प्रसाद निवासी नगला पुनू तहसीलदार के नाम वर्तमान खतौनी बनाए हुए 1425-1430ी के खाते की संख्या 0040 गाटा संख्या 147 रकवा 3. 885 हेक्टेयर का नाम पट्टे पर दिया गया था, जिस पर केवल दबंगई के कारण संजीव कुमार मिश्रा संबद्ध भूमि पर काबिज थे।
क्या कहना है?भूमाफिया का
पूर्व प्रधान प्रति निधि संजीव कुमार का कहना हैं कि हम लोगो ने सन 70 में पट्टे करवा रखे थे। जिनके आज भी कमिश्नरी कोर्ट में मामला विचारा धीन है। साजिश के तहत हम लोगो पर कार्यवाही की गयीं है। और ग्राम समाज पर अवैध कब्जा था तो अन्य जगह कार्यवाही क्यो नही की गयीं। और ना मुझे कोई नोटिस दिया गया। और कहा के 10 दिसंबर को एसडीएम और सीओ की ऊपर शिकायत की गई थी । क्यों कि यह डिंपल यादव की जीत के जश्न में उन्होंने भूमाफिया अरवेश यादव उर्फ मौला के कॉलेज में जश्न में शामिल हुए थे। जिसकी मैने शिकायत की थी। जिसके बाद से बौखला कर एसडीएम और सीओ मेरे पीछे पड़े हुए हैं और कोर्ट में चल रहे विचाराधीन मामले को जबरदस्ती इन्होंने फसल को जुतवा दिया है।
क्या बोलें एसडीएम
उप जिलाधिकारी शिवनारायण शर्मा का कहना है कि ग्राम पंचायत पुनू में कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा भूदान खेल मैदान के अलावा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर लिया था जिसको अतिक्रमण मुक्त कराया गया है जबकि फसल की बुवाई के लिए उनसे पहले भी मना कर दी गई थी फिर भी हतकर्मिता के चलते उन्होंने