भूपेंद्र सिंह हत्याकांड : मुठभेड़ में पकड़े गए तीन इनामी बदमाश, पुलिस कर्मी घायल
सुल्तानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में छह दिन पहले सरेराह हुए हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपितों को कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट की सयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इन पर 25-25 हजार रुपये के इनाम घोषित था। मुठभेड़ में तीनों बदमाश और एक पुलिस कर्मी घायल हुए है। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने मंगलवार को बताया कि थाना गोसाईगंज के उघडपुर चौराहे पर 16 सितम्बर की शाम को भुपेन्द्र सिंह उर्फ टिन्कू निवासी जासापारा थाना गोसाईगंज को तीन अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने सोमवार की बीती रात दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। उनकी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट की सयुक्त टीम ने मुख्य तीन और आरोपितों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त जासापारा निवासी शक्ति सिंह उर्फ शाका, अमेठी के भीमी गांव निवासी नितिन उर्फ धीरज सिंह एवं सूरज कश्यप उर्फ तांत्रिक है। मुठभेड़ में तीनों बदमाश और बाबूगंज चौकी प्रभारी सुनील पांडेय घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।