उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

अम्बेडकर नगर : पीएसी के दीवान ने की आत्महत्या

अम्बेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत की किछौछा क्षेत्र में तैनात पीएसी के दीवान ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी हासिल की। 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में तैनात रामानंद राम (56) निवासी कोठिया मोहम्मदाबाद जिला मऊ की तैनाती किछौछा में थी। पीएसी कर्मी हीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज बसखारी में रह रहे थे। बीती रात रामानंद राम ने कॉलेज के बरामदे में ही चारपाई की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह उनका शव बरामदे में लटकता पाया गया हालांकि शव के लटकने की स्थिति तथा मृतक की बनियान पर लगे खून से घटना को लेकर शक भी जाहिर किया जा रहा है। थानाध्यक्ष पीएन तिवारी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार व पीएसी के उप कमांडेंट धनन्जय शुक्ल ने भी घटना की जानकारी ली।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button