प्रमुख ख़बरें

सर्दी से जनमानस के साथ जानवर भी ठिठुरे,पूरे दिन जले अलाव

किशनी,दिन प्रतिदिन बड़ रही सर्दी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है सोमवार को भी दोपहर तक धूप न निकलने से लोग घरों में ही दुपके रहे,सर्दी से बचने के लिए लोग यथा संभव हर साधन का प्रयोग कर रहे है,कड़ाके की सर्दी में लोग जरूरी काम निपटाकर सीधे घरों में दुपक गए,सर्दी से हर कोई बेजुबान बेहाल हो गया, सर्द व गलन भरे मौसम में इस समय सारे काम धंधे टप पड़े है,जिसके चलते कारोबारी परेशान है सोमवार को भी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा दुकानदार तो दुकानों पर बैठे रहे पर ग्राहक नजर नहीं आए,दुकानदार रामबाबू सविता ने बताया कि भीषण सर्दी के चलते ग्राहक घर से निकल ही नहीं रहे है हालत यह है की दुकान का किराया भी नही निकल पा रहा है,मौसम की मार से हर कोई बेहाल है अभी जल्द इससे निजात मिलने की उम्मीद भी नही दिख रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button