66000 लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मौके पर पहुंचकर मामला भैंस खरीदने को लेनदेन का निकला

बिछवा,थाना क्षेत्र के गांव नगला हिम्मत के समीप पुलिस को सूचना दी कि 3 लोगों से ₹66000 की लूट कर ली गई है मामले की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस पहुंची वहां पहुंचकर पता लगा मामला भैंस की खरीदारी को लेकर लेनदेन का है । पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध शांति की कार्रवाई अमल में लाई है ।
सोमवार को शुवह कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि 3 लोगों के साथ गांव के लोगों ने 66000 की लूट कर ली है। मामले की सूचना पर आनन-फानन में थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूचना देने वाले व्यक्ति से पूछताछ की साथ ही मौके पर पहुंचे तो मामला लेनदेन भैंस को लेकर लेनदेन का निकला उसके बाद पुलिस ने झूठ झूठी सूचना देने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपना नाम जिलेदार पुत्र सुगर सिह सिंह व शिवकुमार पुत्र किशन पाल किशन पाल पुत्र शुगर सिंह निवासी नगला परशुराम थाना जसरथपुर जनपद एटा बताया है। उक्त लोग नगला हिम्मत में महेश सिंह के घर भैंस लेने आए थे जहां फेस को लेकर विवाद हो गया उसके बाद इस तरह की सूचना दी गई मामले की सूचना पर पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार किया है तीनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।