जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट में वृद्ध की मौत
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में मंगलवार को जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पट्टीदारों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गयी है। जबकि दूसरे पक्ष की महिला और अधेड़ भी गम्भीर रूप से घायल हो गये। गांववालों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाजीपुर गांव के हीरा यादव और उमा यादव में काफी समय से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसको लेकर दोनों पक्ष कई बार भिड़ चुके हैं। सोमवार को विवाद और मारपीट के बाद मंगलवार को दोबारा दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। इस दौरान चले लाठी-डंडे में घायल 60 वर्षीय रामदुलार की मौत हो गई। दूसरे पक्ष के गुलाब यादव और गीता देवी घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची। घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर 151 के तहत कार्रवाई की गयी है।