दिल्ली

ठंड से कांपी दिल्ली! 10 साल (10 years)में सबसे लंबी शीतलहर

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्लीमें ठंड कहर बरपा रही है. दिल्ली-एनसीआर लगातार खराब मौसम की चपेट में है. सोमवार को लगातार पांचवें दिन दिल्ली में शीतलहर दर्ज की गई है. 10 साल (10 years) में सबसे लंबी यहां तक ​​कि शहर को सीजन के अपने सबसे खराब शीतलहर का सामना करना पड़ा है. 20 घंटे से अधिक समय तक विजिबिलिटी खराब रही.

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि घना कोहरा बुधवार तक जारी रहेगा. हालांकि इसकी तीव्रता और फैलाव मंगलवार रात तक कम होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कहा है कि नए साल के आगमन के तुरंत बाद शुरू हुई हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर भी मंगलवार की रात तक खत्म हो सकता है. साल 2013 के बाद से अब तक लगातार पांच शीतलहर के दिन दिल्ली में बेहद कम तापमान की सबसे लंबी अवधि इस बार दर्ज की गई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, रविवार रात साढ़े आठ बजे से शहर में कोहरा छाना शुरू हो गया था. रात 1 बजे से यह सघन हो गया और सुबह 11.40 बजे तक बना रहा. इसके बाद शाम 4.30 बजे तक कुछ सुधार हुआ, इसके बाद विजिबिलिटी बढ़कर 1000 मीटर हो गई. हालांकि, जल्द ही कोहरा लौट आया और शाम 5.30 बजे तक विजिबिलिटी 600 मीटर तक गिर गई

पालम और सफदरजंग दोनों जगहों पर विजिबिलिटी सुबह के समय 25 मीटर से नीचे रही. इससे पहले 27 दिसंबर को शहर में 18 घंटे का कोहरा देखा गया था. हालांकि विजिबिलिटी में सुधार हुआ लेकिन कुछ घंटों की राहत के बाद फिर से विजिबिलिटी खराब हो गई. इस वजह से 200 से अधिक फ्लाइड लेट हुईं और दिल्ली जाने वाली पांच फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गईं. घने कोहरे के कारण 70 से अधिक ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.

दिल्ली में मंगलवार तक शीतलहर जारी रह सकती है. हालांकि बुधवार को राहत मिलने की उम्मीद है. आयानगर में 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान शहर का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. इस बीच अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं जाफरपुर को ठंडे दिन की स्थिति का सामना करना पड़ा.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button