उत्तर प्रदेश

प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती और युवक का शव पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटका पाया गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद मामले की जांच शुरु कर दी। प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। कोतवाली क्षेत्र के बलनपुर गांव निवासी अभय कुमार उर्फ भूरा( 21) का गांव की उपासना (19) से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को दोनों के शव गांव के खेत में लगे आम के पेड़ के सहारे फांसी पर लटके मिले। ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। ग्रामीणों से पुलिस को पता चला है कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन सजातीय न होने कारण शादी नहीं हो सकती थी, इसलिए इन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button