सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मीरजापुर। एक सप्ताह पूर्व कछवां थाने से स्थानांतरित होकर मडिहान थाने पर आए सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को सूचना देते हुए पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम को भेजा। जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के सहमलपुर गांव निवासी रमाशंकर 44 वर्ष सोमवार को दिन में डियूटी के बाद रात को खाना खाने खाकर बैरक में सो गया। सुबह नहीं जगा तो साथियों ने इंस्पेक्टर के निर्देश पर उसे अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गए, जहां परीक्षण के बाद केंद्र अधीक्षक डॉ. कौशल कुमार ने कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि प्रथमदृष्टया जांच करने पर दाहिने पैर में कुछ काटने के निशान पाए गए। शरीर नीली पड़ने के कारण जहरीले जंतु के काटने की आशंका जताई गयी। इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह ने बताया कि रात में कोई ड्यूटी नहीं थी। सोने के दौरान ही मौत हुई है। परिवार को सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।