छेड़छाड़ और बलवे में सात के खिलाफ मामला दर्ज
बागपत। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव में महिला की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला ने सात लोगों पर घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिलोचपुरा गांव की इल्मो देवी पत्नी राजपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2010 में उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गांव के ही सचिन पुत्र ओमप्रकाश को न्यायालय ने 3 वर्ष की सजा सुना सुनाई थी। आरोपियों के दबाव बनाने पर उसने समझौता नामा दिया था जिसके बाद आरोपी जेल से छूट गए थे। गत 15 सितम्बर को शाम करीब छह बजे उसका बेटा पिंकू और वह में घर में थी कि गांव के ही रमेश, सचिन, रामभतेरी, मनीष, शीला, बिलेन्द्र व सुनीता लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए और उन दोनों को बुरी तरह मार पीट कर घायल कर दिया। दबंगों ने पूर्व की तरह धमकी देते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और अधमरा कर चले गए। उसे और उसके बेटे को पड़ोसियों ने थाना सिंघावली अहीर भेजा गया जहां उनका पिलाना सीएचसी में मेडिकल हुआ। महिला की तहरीर पर गांव के रमेश, सचिन, रामभतेरी, मनीष, शीला, बिलेन्द्र व सुनीता के खिलाफ धारा 147, 148, 452, 323, 506 व 354ख के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। थानेदार शिवप्रकाश का कहना है कि महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कारवाई की जाएगी।