बडी खबरें
मकान पर कब्जे को लेकर घर में घुसकर की मारपीट

किशनी,आसमा पुत्र कमरूद्धीन खां निवासी मोहल्ला कटरा कुसमरा ने तहरीर दी कि 30 दिसम्बर की दोपहर उनके पडोस के निजामुद्दीन पुत्र आलम खां,आफताव पुत्र निजामुद्दीन खां उनके घर पर अबैध कब्जा करने की नियति से घुस आये और घर के सामान की तोडफोड शुरू करदी। जिससे उनका काफी नुकसान होगया। जब उनकी मां तथा उन्होंने मना किया तो सभी ने उनको गालियां देते हुये दोनों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस जांच कर रही है।
राजस्व विभाग ने सर्दी से ठिठुरते गरीबों को नैगवाँ में कम्बल बांटे