प्रमुख ख़बरें

राजस्व विभाग ने सर्दी से ठिठुरते गरीबों को नैगवाँ में कम्बल बांटे

किशनी,हाड़ कँपा देने वाली सर्दी से बचाब के लिये समाजसेवियों की तरह राजस्व विभाग को भी गरीबों की चिन्ता है। इसीलिए आजकल गरीबों को कम्बल वितरण का दौर चल रहा है।

कड़ाके की सर्दी में लेखपाल ने गरीबों को बांटे कंबल
नैगवाँ में स्थानीय लोगों द्वारा अपने स्तर से लकड़ी का प्रबन्ध करके अलाव जलाने की खबर मिली तो एसडीएम किशनी राम नारायण ने राजस्व विभाग की ओर से 10 कम्बल भिजबा दिये। जिनका वितरण निराश्रित, विधबा,गरीब व विकलांग लोगों को किया गया।रविवार को प्रातः गाँव के वरिष्ठ समाजसेवी सर्वाधार सिंह ने पंचायत घर पर राजस्व विभाग द्वारा भेजे कम्बल वितरित किये। कम्बल प्राप्त करने वालों में विकलांग (गूँगा)अजय कुमार पुत्र स्व सतीश बाल्मीकि, रूपकली विधबा प्रकाश कठेरिया, रामगोपाल (वृद्ध) पुत्र राजाराम भुर्जी, अजयदास (पुजारी) पुत्र छोटे सिंह, ठा जगरूप सिंह, राजेश कुमार पुत्र सीताराम शाक्य, सत्यवती पत्नी राजकुमार शाक्य, रक्षपाल पुत्र बुद्धसेन जाटव, रामबहादुर (गौ प्रेमी) पुत्र शिवनरायन सिंह, विजय कुमार पुत्र मौजीलाल बाल्मीकि के नाम शामिल थे।
कम्बल वितरण के समय हर्षित चौहान, ललित कुमार, विपिन कुमार, विजय कुमार, मोनू, प्रदीप कुमार,भोले आदि मौजूद थे।
फ़ोटो-किशनी के नैगवां में असहायों को कम्बल वितरित करते समाजसेवी

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button