main slide

कड़ाके की सर्दी में लेखपाल ने गरीबों को बांटे कंबल

किशनी,नगर व क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से गरीबों का बुरा हाल है।शीतलहर से गरीबों को राहत देने के लिए तहसील स्तर से मदद शुरू की गई है।नगर पंचायत के लेखपाल संदीप यादव ने एक दर्जन से अधिक गरीबों को कंबल वितरण किए,लेखपाल सन्दीप यादव ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में जो भी लोग कंबल के पात्र है ऐसे लोग तहसील आकर कंबल प्राप्त कर सकते है।

शादी से पहले तोड़ी सगाई, दूसरे रिश्ते relationshipमें भी आई खटास;

कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।तहसीलदार विशाल यादव ने बताया कि सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्र में पात्रों की सूची बनाकर तयार कर ले जिससे की उनको कंबल दिया जा सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button