बडी खबरें

पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त खाते में जल्द ही कर दी जाएगी ट्रांसफर, लाभार्थियों को करने होंगे कुछ जरूरी काम

नई दिल्ली,  पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त किसानों के खाते में जल्द ही ट्रांसफर कर दी जाएगी। सरकार इस योजना के लाभार्थियों की सूची पर काम कर रही है। जैसी ही सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी, किसानों के खाते में 2,000 रुपये की 13वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। आपको बता दें कि अब तक इस योजना के तहत किसानों के खाते में 75,000 करोड़ रुपये के कुल बजट से 12 किस्तें दी जा चुकी हैं।

तेलंगाना पुलिस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को लिया हिरासत में,किसानों के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किस्त के लाभार्थियों को कुछ जरूरी काम करने होंगे। अगर वो इसमें चूक गए तो वे किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं। इस बार पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Scheme) के तहत पीएम किसान की 13वीं किस्त के लिए कुछ जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत क्या नए बदलाव किए गए हैं।11वीं और 12वीं किस्त के बाद एक के बाद एक कई गड़बड़ियों के मामले सामने आने के बाद सरकार ने सख्ती बरतते हुए पीएम किसान योजना में कई संशोधन कर दिए हैं। डॉक्युमेंट्स में हेर-फेर कर बहुत से लोगों ने अनुचित तरीके से इस योजना का लाभ लिया है। संभावित धांधली के मद्देनजर पीएम किसान योजना को लेकर नियमों को काफी सख्त किया गया है। इसलिए १३वीं किस्त से पहले किसानों को सबसे पहले अपनी जमीन के कागजात का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन लोगों ने ऐसा नहीं किया तो वे पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त से वंचित हो जाएंगे।पीएम किसान सम्मान निधि पाने के लिए इस बार सिर्फ राशन कार्ड या आधार की कॉपी जमा कराने से काम नहीं चलेगा। इस बार किसानों को पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर अपनी ई-केवाईसी जमा करनी होगी।अगर आप भी पीएम किसान की किस्त का इन्तजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस योजना का पैसा आपके खाते में जल्द ही आ जाएगा। आमतौर पर पीएम किसान की किस्त हर 4 महीने के बाद किसानों के खाते में जमा की जाती है। योजना की 2वीं किस्त अक्टूबर 2022 में किसानों के खाते में जमा की गई थी, इस लिहाज से देखें तो जनवरी में कभी भी किसानों को 13वीं किस्त जारी की जा सकती है।

पीएम किसान योजना के तहत सरकार दो 2000 की 3 किस्तों में किसानों को एक साल में कुल 6000 रुपये की सहायता देती है। इससे पहले पीएम किसान की किस्त 17 अक्टूबर को जारी की गई थी। इस हिसाब से गिनती करें तो जनवरी के पहले हफ्ते से लेकर दूसरे हफ्ते तक कभी भी पीएम किसान की किस्त किसानों को जारी की जा सकती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button