चंबल में अब डाकुओं की नहीं; निवेशकों ( investors)की चर्चा

भोपाल. मध्य प्रदेश में 11 और 12 जनवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले साल की शुरुआत में ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स ( investors) समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन जैसे दो बड़े आयोजन को लेकर सीएम ने बताया कि नई उमंग के साथ मध्य प्रदेश आगे बढ़ रहा है.
सीएम शिवारज सिंह ने इस आयोजन के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद कि उन्होंने मध्य प्रदेश को प्रवासी भारतीय सम्मेलन करने का मौका दिया. उन्होंने आगे कहा, ”17वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने जा रहा है. उत्साह इतना है कि 66 देशों से प्रवासी भारतीय आने वाले हैं, मध्य प्रदेश ने भी स्वागत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. इंदौर में दिल के दरवाजों के साथ लोगों ने तो अपने घरों के दरवाजे तक खोल दिए हैं; ये बहुत ही अद्भुत है.”
सीएम ने कहा, ”आयोजन सरकार का नहीं; बल्कि जनता का है, इसलिए ‘पधारो म्हारा घर’ अभियान चलाया जा रहा है. घर की तरह स्नेह और प्रेम से महमानों को बुला रहे हैं. इंदौर ने स्वच्छता में छक्का लगाया, लोग महमानों को अपने घर में ठहराने के लिए इच्छुक हैं. हमने आयोजन स्थल के आस-पास के 100 घरों को चिन्हिंत किया कई महमानों ने सहमति भी दी है.”
सीएम शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 66 देशों के लोग और 2 देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष आने वाले हैं. इनमें 4 और विदेश मंत्री, वित्त मंत्री आने वाले हैं. 10 अलग-अलग बिजनेस प्रतिनिधिमंडल भी आने वाले हैं. ऐसे में सभी की उपस्थिति बहुत गौरवपूर्ण है. उन्होंने कहा, ”कोविड के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की अहमियत ज्यादा बढ़ जाती है. कोविड की निराशा और हताशा के बाद लोग निवेश के क्षेत्र में उड़ान भरने को तैयार हैं. 73 देशों के 6600 से ज्यादा प्रतिनिधि आने वाले हैं. 70 प्रमुख औद्योगिक घराने, 450 विशिष्ट उद्योगपति आ रहे हैं. 3 हजार अलग-अलग उद्योगों के प्रतिनिधि आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस आयोजन में 10 देश पार्टनर भी बने हैं. 29 देशों के राजदूत और एंबेसेडर आ रहे हैं.”
सीएम शिवराज सिंह ने कहा, ”समिट से निवेश और रोजगार को लेकर बताया कि पिछली समिट में लगभग साढ़े 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया. लगभग इतना ही बड़े उद्योगों से रोजगार भी मिला है; जबकि इसमें MSME शामिल नहीं है. इस बार उम्मीद पहले से ज्यादा है.”
निवेश को लेकर सीएम ने बताया कि, ”हम चंबल में अटल एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं; जो सिर्फ सड़क नहीं, बल्कि इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित कर रहे हैं, ताकि अब चंबल में डाकुओं की चर्चा नहीं होगी बल्कि निवेशक आएंगे. नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाने की भी तैयारी हो रही है. अलग-अलग उद्योग क्षेत्र विकसित किए हैं. ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की ओर आगे बढ़ रहे हैं. नई टाउनशिप खड़ी करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”
सीएम शिवराज सिंह ने कहा, ”मध्य प्रदेश बदला है इसलिए निवेश भी अलग-अलग जगह से बढ़ रहा है. एयर कनेक्टिविटी को लेकर कहा कि इंदौर पहले से कनेक्टेड है. भोपाल में भी फ्लाइट बढ़ रही है. जबलपुर भी बड़ा केंद्र बन रहा है रीवा और उज्जैन के एयरपोर्ट का विस्तार करने वाले हैं. ग्वालियर और खजुराहो के साथ ही अन्य हवाई पट्टी का भी विस्तार कर रहे हैं. मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं है.”
शिवराज सिंह ने बताया कि इस बार मध्य प्रदेश का ग्रोथ रेट 19.76 प्रतिशत है जो देश में सबसे ज्यादा है. जबकि देश की GDP में पहले प्रदेश का योगदान 3.6 प्रतिशत था, जो बढ़कर 4.6 प्रतिशत हो गया है. सीएम शिवराज ने कहा, ”मध्य प्रदेश में उद्योग के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. पर्याप्त मात्रा में जमीन, पानी है. मध्यप्रदेश पावर सरप्लस स्टेट है और यहां बिजली की कोई कमी नहीं है.”
सीएम शिवराज ने विकास में योगदान देने के लिए प्रदेश के लोगों का आह्वान करते हुए कहा, ”मध्य प्रदेश शांति का टापू है, इन्वेस्टर फ्रेंडली नीति है और स्किल्ड मैनपावर डेवलप किया है. सबसे बड़ी बात ये है कि मैं मध्य प्रदेश का सिर्फ सीएम नहीं बल्कि सीईओ भी हूं. हमेशा निवेश में आने वाली बाधाओं को दूर करने की कोशिश करता हूं. हमारा देश दुनिया का नेतृत्व कई मामलों में कर रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश अब विकास की नई उड़ान भरने के लिए तैयार है. ऐसे में प्रदेशवासियों से अपील है कि अपना योगदान दें.”