main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंराजनीति
देश को देंगे पहली ई-बोट का गिफ्ट, 1 मई को काशी जाएंगे नरेंद्र मोदी
वाराणसी. नरेंद्र मोदी 1 मई को काशी का दौरा करेंगे। इस दौरान वे यहां इंडिया की पहली ई-बोट को लॉन्च करेंगे। यह पहल गंगा को पॉल्यूशन फ्री बनाने के तहत शुरू की जा रही है। बाद में वे यहां निषाद कम्युनिटी के लोगों से भी मिलेंगे। 3000 बोटों को बदलने का टारगेट…
– बता दें, साल भर के अंदर बनारस में ट्रेडिशनल बोट्स को 3000 बैट्री ऑपरेटड बोट्स से बदलने का प्लान तैयार किया गया है।
– ये बैट्रीज सोलर पावर से चार्ज होंगी। इसका मकसद गंगा को पॉल्यूशन फ्री बनाना है और घाटों का सुधार करना है।
– इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाले सुधांशु मेहता ने बताया कि ई-बोट्स से किसी भी तरह का शोर नहीं होगा। और पॉल्यूशन भी कम हो जाएगा।
– ये बैट्रीज सोलर पावर से चार्ज होंगी। इसका मकसद गंगा को पॉल्यूशन फ्री बनाना है और घाटों का सुधार करना है।
– इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाले सुधांशु मेहता ने बताया कि ई-बोट्स से किसी भी तरह का शोर नहीं होगा। और पॉल्यूशन भी कम हो जाएगा।
एसपीजी की टीम पहुंची बनारस
– मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने मोदी के दौरे को कन्फर्म किया है।
– मोदी 3.30 बजे डीरेका मैदान में ई-रिक्शा और 4 बजे अस्सी घाट पर ई-बोट बांटेंगे।
– दौरे को देखते हुए एसपीजी की टीम बुधवार को ही बनारस पहुंच गई है। गुरुवार को टीम घाटों और डीरेका ग्राउंड की जांच करेगी।
– मोदी 3.30 बजे डीरेका मैदान में ई-रिक्शा और 4 बजे अस्सी घाट पर ई-बोट बांटेंगे।
– दौरे को देखते हुए एसपीजी की टीम बुधवार को ही बनारस पहुंच गई है। गुरुवार को टीम घाटों और डीरेका ग्राउंड की जांच करेगी।