अक्षर पटेल (Akshar Patel ) ने हसरंगा के ओवर में लगा दी छक्कों की हैट्रिक
नई दिल्ली. पुणे टी20 मुकाबले में भले ही भारतीय टीम ने सस्ते में पांच विकेट गंवा दिए हों लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया. 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारत की टीम ने महज 57 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में वनिन्दू हसरंगा के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाकर अक्षर पटेल(Akshar Patel ) ने विरोधी टीम को करारा जवाब दिया. समझा जा रहा था कि टीम इंडिया जैसे-तैसे 100 रन पर ऑलआउट हो जाएगी लेकिन अक्षर और सूर्यकुमार की जोड़ी ने मैच में जान फूंक दी.
14वें ओवर में वनिन्दू हसरंगा गेंदबाजी अटैक पर थे. इससे पहले 13 ओवरों तक भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन था. अक्षर 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे. पहली दो गेंदों पर अक्षर ने स्लॉग स्वीप के माध्यम से छक्का लगाया. अगली गेंद पर उन्होंने अपनी छक्कों की हैट्रिक पूरी करते सामने गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. बैक टू बैक तीन छक्के खाने के बाद गेंदबाज वनिन्दू हसरंगा अपना सिर पकड़े हुए नजर आए
सूर्यकुमार यादव ने किया अंत
तीन छक्के खाने के बाद हसरंगा को उम्मीद होगी अब शायद उनके ओवर में और रन नहीं पड़ेंगे लेकिन अभी सूर्यकुमार यादव का एक्शन बाकी था. सूर्या ने पांचवीं गेंद पर कवर्स की दिशा में झन्नाटेदार छक्का जड़ दिया. इसके साथ ही हसरंगा के इस ओवर में कुल 26 रन आए. 14 ओवरों के बाद अक्षर का स्कोर 19 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन था.
मैच में पहली पारी के दौरान श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाकाका बल्ला इस मुकाबले में जमकर बोला था. उन्होंने मैच में छह छक्कों और दो चौकों की मदद से 22 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली थी. शनाका ने महज 20 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी की थी. अक्षर पटेल ने शनाका के अर्धशतक का बदला लेते हुए ठीक उन्हीं के स्टाइल में 20वीं गेंद पर ही अपनी फिफ्टी के साथ लिया. अक्षर ने छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे किए.