बडी खबरें

बस का इंतजार कर रहे कस्बा निवासी दम्पति को ट्रक द्वारा टक्कर मार कर घायल कर देने के बाद परिजनों ने दी तहरीर

किशनी,कस्बा के मोहल्ला गढी निवासी भास्कर प्रताप सिंह पुत्र प्रभाकर प्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका भतीजा संजय प्रताप सिंह पुत्र सुरेन्द्रसिंह 27 दिसम्बर को अपनी पत्नी अन्नपूर्णा के साथ गांव बदनपुर के सामने घर आने के लिये बस का इंतजार कर रहे थे।शाम करीब पांच बजे किशनी की तरफ से एक ट्रक संख्या यूपी74 टी 7181 वहां से गुजरा और उसके चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुये इंतजार कर रहे पति और पत्नी पर ट्रक चढा दिया।

आशुतोष राठौर की स्मृति में गरीबों में किया कम्बल वितरण

ट्रक की टक्कर से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर परिजनदोनों को जेके अस्पताल इटावा लेगये जहां डा0 मनोज यादव ने उनको आगरा सहारा हाॅस्पिटल कमलानगर आगरा भेज दिया। अन्नपूर्णा का इलाज आगरा में ही चल रहा है। जबकि संजय प्रताप की हालत गम्भीर होने पर उनको जेपी अस्पताल नोएडा भज दिया गया जहां उनकी हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड कर भाग गया था। पुलिस ने उक्त ट्रक तथा अज्ञात चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button