हेड कांस्टेबल (Head constable )ने खुद को गोली से उड़ाया, शुरुआती जांच में चौंकाने वाले खुलासे

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. इजरायली दूतावास के रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में तैनात हेड कांस्टेबल (Head constable ) ने खुद को गोलियों से उड़ा लिया. हेड कांस्टेबल द्वारा सुसाइड करने से हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने खुद ही गोली चलाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया है कि हेड कांस्टेबल ने घरेलू वजहों से यह कदम उठाया. घटनास्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां तैनात दिल्ली पुलिस के एक जवान ने आत्महत्या कर ली. जवान ने खुद की पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की है. मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है. अशोक कुमार दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने घरेलू समस्या की वजह से यह कदम उठाया.
वसंत विहार में है इजरायली दूतावास का आवासीय परिसर
इजरायली दूतावास का आवासीय परिसर दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में स्थित है. दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अशोक कुमार यहीं पर तैनात थे. दूतावास से जुड़े परिसर में हेड कांस्टेबल की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अशोक कुमार के शव को अपने कब्जे में लिया. अब शव का पोस्टमॉर्टक कराया जाएगा.
महिला कांस्टेबल ने दी थी जान
इस घटना से पहले दिल्ली के छावला इलाके में एक महिला कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया था. छावला थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने फांसी लगा ली थी. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. पुलिस ने बताया था कि सुबह तकरीबन 9 बजे गोयला डेयरी इलाके में एक महिला के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने की सूचना मिली थी. मृतक महिला की पहचन गंगा मीणा के तौर पर की गई थी. वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थीं.