उत्तर प्रदेश

जिरौली माइनर के फाटक के समीप शव की सूचना पर दौड़े ग्रामीण,पास जाकर देखा तो कंबल में कपड़े व अन्य सामान था मौजूद

बिछवा,जिरौली माइनर के समीप दोपहर को गांव के कुछ लोगों ने एक कंबल के अंदर एक शव के होने का अनुमान लगाया साथ ही थोड़ी देर में ही चर्चा सारे गांव में हो गई कि माइनर के समीप फाटक के नजदीक एक कंबल के अंदर किसी की शव है आनन-फानन में ग्रामीण वहां पहुंचे साथ ही वहां एक टंडेल नहर विभाग के कर्मचारी को बुलाया गया और जब से उसे बाहर निकाला और देखा तो उसमें सिर्फ कपड़े थे उसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।

पुलिस ने तलवार के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

मंगलवार को दोपहर के बाद कुछ लोग सड़क की पटरी पर टहल लेंगे तो वहां देखा कि एक फाटक में एक कंबल वह उसके अंदर कोई है जो फाटक में फंसा हुआ है ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि कंबल के अंदर किसी का सब हो सकता है आनन-फानन में गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए साथी नहर पर आकर कर्मचारी को बुलाया वहां जाकर उसे खोलकर देखा तो कंबल ही लपेटे हुए थे और अंदर कुछ भी नहीं था

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button