बडी खबरें

पुलिस ने तलवार के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

बिछवा,थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव मधुपुरी से एक युवक को एक बड़ी तलवार तेज धार दार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसे लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है।
उप निरीक्षक दिनेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लहरा चौकी प्रभारी राकेश सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक खेतों में तलवार लेकर घूम रहा है जो किसी घटना को अंजाम दे सकता है|

कुरावली में चोरों के हुए हौसले बुलंद(high spirits), तहसील से हुआ वाहन चोरी

मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां एक युवक भूरे ऊप रनवीर सिंह पुत्र राम दुलारे निवासी मधुपुरी सरसों के खेत में तलवार लेकर घूम रहा था पुलिस ने उसे पकड़ लिया साथ ही उसके विरुद्ध आयुष अधिनियम 4 / 25 के विरुद्ध मामला दर्ज किया है साथ ही उसे लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए युवक ने बताया कि घर में उसके एक बालक का जन्म हुआ है तो ऊपर ही चक्कर आदि के लिए चारपाई पर तलवार रखना एक परंपरा है जिसके लिए वह ले जा रहा था उसका किसी भी घटना को करना के का कोई उद्देश्य नहीं था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button