ब्रेकिंग न्यूज़

स्लग दुर्लभ प्रजाति(Rare Species) के कछुये खेत से बरामद

घिरोर,घिरोर के गांव कोसमा मुसलमीन में कछुओं की तस्करी की जा रही थी जिसमें 298 कछुआ को बोरियों में भरकर एक- खेत में रखा गया था पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुसमा गांव में सरसों के खेत में 11 बोरियों में कछुए भरे पड़े हैं .

सपा के कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार कर रही परेशान- अखिलेश यादव|

मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह मय फ़ोर्स के पहुँचे तो खेत में कछुओ से भरे बोरे खेत में पड़े थे. कछुआ को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और बन बिभाग की टीम को सुपुर्द कर दिये. जिसमे दो नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है ,जिसमे वैभव परमार पुत्र ऋषि बाबू निवासी कोसमा हिनूद जो के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में नगर कार्यवाहक के पद पर हैं उन्होंने बताया कि अंकुर शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा ने मुझे आकर बताया कि जीतू पुत्र मुस्ताक निवासी कोसमा मुस्लिमीन व सोनू कंजर निवासी सिरसागंज जिला फिरोजाबाद व एक अन्य व्यक्ति कछुआ को लेकर कहीं जा रहे हैंजिसकी निशान देहि पर कछुओ को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश जारी है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button