गरीबों की मदद करना है पुनीत का कार्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख ने सिमरई ग्राम पंचायत के साथ ही 8 विभिन्न गांव के लोगों को वितरण कराए कंबल।

बिछवा,बिछवा नव वर्ष के पावन पर्व पर गरीब असहाय को सर्दी से बचाने के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख ने गांव के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण पर पूजा अर्चना करने के साथ ही गरीबों को कंबल वितरण कर प्रारंभ कराया कंबल के साथ ग्रामीणों को मिष्ठान भी वितरण किया गया।
दवंगो ने युवक को गाली गलौज(abusive language)कर की लाठी डंडे व सरिया से मारपीट,युवक घायल
गांव सिमरई निवासिनी कमला देवी चौहान पत्नी ब्रज मंगल सिंह चौहान पूर्व ब्लाक प्रमुख ने ग्राम पंचायत सिमरई व अन्य 8 गगांव के लोगों को 1100 कंबल वितरण कराएं कम्वल पाकर गांव के पुरुष व महिलाएं काफी प्रसन्न दिखाई दिए कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना हम सभी का दायित्व बनता है साथ ही इस सर्दी में कंबल से लोग सर्दी से बच सकते हैं अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि दान करने से कभी भी धन नहीं घटता सदैव यश और कीर्ति फैलती है। हनुमान मंदिर पर सुबह से ही पुरुष महिलाओं की भीड़ एकत्र हो गई थी। क्षेत्र के बुजुर्ग भी काफी तादाद में थे सभी को बारी-बारी से दिन भर कंबल वितरण का कार्य चलता रहा। कार्यक्रम में राजीव चौहान प्रदीप चौहान ग्राम प्रधान ब्रज मंगल सिंह हर्ष प्रताप यश प्रताप बड़े चौहान आदि लोग उपस्थित रहे
फोटो परिचय गांव में कंबल वितरण कराती पूर्व ब्लाक प्रमुख कमला चौहान।