अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar ) का प्लेइंग XI में चुना जाना तय
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. पहले ही मैच में धमाकेदार शतक जमाते हुए उन्होंने पिता के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब नए साल में उनका इरादा नई शुरुआत करने की होगी. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अब अर्जुन(Arjun Tendulkar ) की टीम गोवा को पहली जीत का इंतजार है. तीन ने अब तक खेले सभी मुकाबले ड्रॉ किए हैं.
साल 2022 अर्जुन के लिए बेहद यादगार रहा और उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर शतक जमाने के साथ विकेट भी चटकाए. अब उनका इरादा अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की होगी क्योंकि झारखंड और कर्नाटक के खिलाफ बल्ले से वो कुछ खास नहीं कर पाए. अर्जुन ने जिस मैच में विकेट चटकाए हैं उसमें वो रन नहीं बना पाए और जिसमें रन बने हैं उसमें गेंदबाजी में महंगे साबित हुए.
किस टीम के खिलाफ अगला मुकाबला
गोवा की टीम को 3 जनवरी से केरल के खिलाफ अगले मुकाबले में खेलना है. इस मैच से पहले अर्जुन ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों काम किया. पिछले तीन मुकाबलों में जहां गोवा ने ड्रॉ खेला है तो केरल ने दो जीत हासिल की. गोवा ने राजस्थान, झारखंड के बाद कर्नाटक के खिलाफ भी ड्रॉ खेला था. केरल ने झारखंड और छत्तीसगढ़ को हराया था जबकि राजस्थान से ड्रॉ खेला था.
अर्जुन का अब तक प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में डेब्यू करने वाला अर्जुन के तीन मैच के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यह औसत रहा है. पिछले 3 मुकाबलों में 1 शतक के साथ उन्होंने कुल 121 रन बनाए हैं. राजस्थान के खिलाफ डेब्यू शतक के बाद वो रन बनाने में नाकाम रहे हैं. गेंदबाजी की बात करें तो 3 मैच में उनके नाम कुल 6 विकेट हैं. इसमें पहले मैच में झटके 3 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.