कमर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफा(LPG Price Hike),एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ा झटका
नई दिल्ली, : गैस वितरण कंपनियों ने नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी, 2023 को देश भर के एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। रविवार से कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 25 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। इसके बाद पूरे देश में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफा हो गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया है और कीमत जस की तस बनी हुई है।कमर्शियल सिलेंडर कीमत में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में यह 1769 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये का मिल रहा है। इससे पहले सरकार की ओर से नवंबर में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.50 रुपये घटाए गए थे।
नए साल के शुरुआत के साथ ही ठिठुरन भरी ठंड(shivering cold),पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट
सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर कीमतों में परिवर्तन 6 जुलाई,2022 को किया गया था। उस समय कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। घरेलू सिलेंडर दिल्ली में 1053 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये में मिल रहा है।