अपराधउत्तर प्रदेशकन्नौजराज्य

एसडीओ किशनी ने रात्रि में की छापेमारी,विद्युत चोरो में हडकंप

किशनी, एसडीओ किशनी रजत शुक्ला जी ने विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु स्वयं कमाम सम्भालते हुये जेई एवं पुलिस बल के साथ रात्रि में छापेमारी की जिसमे कुल 9 विद्युत चोरी पकड़ी गई इसमे 5 बड़ी विद्युत पकड़ी गई,जिसमे 3 चक्की, 1 पानी प्लांट एवं 1 होटल विद्युत चोरी से चलता मिला, सभी पर विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज करके जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है.एसडीओ किशनी की इस कार्यवाही से हडकंप मच गया है.

बेर खाने से स्वास्थ्य को मिलते हैं ये 5 प्रमुख लाभ, जरूर करें सेवन

एसडीओ किशनी ने गुरूवार रात्रि 8 बजे कुसमरा के यादव नगर में छापेमारी की जिसमे 1 घर में थ्री फेस की विद्युत चोरी पाई गई.उसके उपरान्त 9 बजे उपकेन्द्र अरसारा क्षेत्र के ढडौस, अवाजपुर व कल्याणपुर में छापेमारी की जिसमे उक्त तीनो गांव में एक-3 आँटा चक्की विद्युत चोरी से चलती मिली रात्रि 10 बजे किशनी चौराहे पर चेकिंंग की जिसमे 1 पानी प्लांट, 1 होटल व 1 घर में विद्युत चोरी पाई गई एवं रात्रि 11 बजे के लगभग उपकेन्द्र शमशेरगंज क्षेत्र के ग्राम नगला गंगू व लैगाँव में छापेमारी की जिसमे दोनो गांव में एक-एक विद्युत चोरी पकड़ी गई है,एसडीओ शुक्ला जी ने कहा है कि विद्युत चोरी पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी प्रसासन द्वारा पुलिस बल का सहयोग किया जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button