धर्म - अध्यात्म

शुक्र ग्रह शनि की राशि मकर राशि में प्रवेश,हर राशि के जातकों के जीवन में प्रभाव

नई दिल्ली: ज्योतिष गणना के अनुसार, जब किसी राशि में दो ग्रहों की युति होती है, तो उसका शुभ या फिर अशुभ असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। इसी तरह 29 दिसंबर यानी आज शाम को शुक्र मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। बता दें कि इस राशि में पहले से ही शनि विराजमान है। ऐसे में मकर राशि में शुक्र और शनि की युति हो रही है। जानिए ऐसे में किन राशियों को मिलेगा लाभ।ज्योतिष गणना के अनुसार, 29 दिसंबर को शाम 4 बजकर 13 मिनट पर शुक्र ग्रह शनि की राशि मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि पर 22 जनवरी 2023 तक विराजमान रहेंगे। वहीं, शनि ग्रह 12 जुलाई 2022 से मकर राशि में विराजमान है। ऐसे में शनि-शुक्र की युति हो रही है।

लापरवाही: पर्यटक का नाम गलत, देश का नाम भी गलत, विदेशी पर्यटक कोविड संक्रमित
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह को ऐशोआराम, सुख-समृद्धि, संपन्नता का कारक माना जाता है, तो वहीं दूसरी ओर शनि को अच्छे कर्म करने वाले जातकों को शुभ फल देने वाला माना जाता है। ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी है, तो शुभ फलों की प्राप्ति होगी। शनि-शुक्र की युति से करियर, रोजगार, व्यापार में वृद्धि होगी। इसके साथ ही भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
ज्योतिष गणना के अनुसार शनि और शुक्र की युति से मेष, सिंह, तुला, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को लाभ मिलेगा। इन राशियों को किसी न किसी तरह से धन लाभ होगा। लंबे समय से रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा। बिजनेस करने वाले लोगों को मेहनत का फल मिलेगा। इसके साथ ही कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ होगी, जो आपके पदोन्नति की वजह बनेगा। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button