प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी में विशाल मानसिक शिविर का हुआ आयोजन !
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जन जागरूकता एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन जनपद बांदा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ लवलेश पटेल की उपस्थिति में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को बताया कि एकाग्रता में कमी, नई चीजें सीखने की क्षमता में कमी मूड और पर्सनालिटी बदलना प्लानिंग और प्रॉब्लम को सॉल्व करने में समस्या आना ये सब मानसिक रोग के लक्षण है । मनोरोग चिकित्सक डॉ हरदयाल ने ने बताया कि मिर्गी के दौरे, बेहोशी के दौरे, साइकोसिस एंजायटी, डिप्रेशन के मरीज आये जिनकी काउंसलिंग के बाद उपचार किया गया।
अनुश्रवण मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि सोचने समझने में मुश्किल होना , उलझन, घबराहट, बेचैनी नींद ना आना, अपने आप से बातें करना, मिर्गी के दौरे, बेहोशी के दौरे ,भूत प्रेत देवी देवताओं का साया होना भी मानसिक रोग के अंतर्गत आता है उसके लिए प्रातः चलना चाहिए और योग क्रिया और प्राणायाम करना चाहिए। नेत्र परीक्षण अधिकारी शोभित गुप्ता ने बताया कि यदि यह समस्या अधिक दिनों तक बनी रहती है तो काउंसलिंग व उपचार अवश्य कराएं परिवार में आपसी सहमति रखें संयुक्त परिवार में रहे तो मानसिक रूप से बच सकते हैं। शिविर में 182 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिसमें 46 मरीज मानसिक रोग से ग्रसित पाए गए।
शिविर में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर रिजवाना हाशमी जी एवम साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ द्वारा मानसिक रोगियों को जांचा गया और उनकी काउंसलिंग की गई। डॉ सुमन ने मंच संचालन का कार्य किया, डॉक्टर सरिता सिंह डॉक्टर पंकज सिंह डॉक्टर रुपेश त्रिपाठी द्वारा सामान्य मरीज की जांच की गई और उनका इलाज किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ लवलेस पटेल एवं चीफ फार्मासिस्ट जितेंद्र चौहान द्वारा मानसिक रोग की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी के फार्मासिस्ट असगर खान, बीoपीoएम आशा साहू, समस्त एoएनoएम, समस्त सी0एचओ , विकल्प सोनी, सुनील द्विवेदी, सरिता गौतम, प्रतिभा देवी, आकाश द्विवेदी ,सोनू पाखरे ,विमल आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।