main slideउत्तर प्रदेश

कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी बडोखर खुर्द बाँदा !

बडोखर –  खुर्द के ब्लॉक संसाधन केंद्र में आज दिनांक 27.12.2022 को हमारा आंगन हमारे बच्चे “उत्सव” का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम महानिदेशक स्कूली शिक्षा उत्तरप्रदेश शासन के आदेश के अनुसार विगत वर्ष की भांति आयोजित किया गया,उक्त कार्यक्रम को खंड शिक्षा अधिकारी श्री अनुराग मिश्र जी के संरक्षण में ब्लॉक के आगनबाड़ी कार्यकत्री एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की ,शिक्षक संकुल,ए आर पी की सहभागिता के साथ संचालित किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री विनय बाजपेई शि0सं0 लामा द्वारा किया गया।
इस उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CDPO श्री रामप्रकाश जी रहे ,CDPO महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि अब आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक स्कूलों को को रिलेट होकर काम करना होगा तभी निपुण लक्ष्य हासिल हो सकते है।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग जी द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन के बालवाटिका के बच्चों को पूर्णतः निपुण बनाने से ही निपुन भारत का सपना साकार हो सकता है। उक्त कार्य क्रम में जिला समन्वयक सूर्य प्रकाश जी एवं अनीश कुमार जी उपस्थित रहे।कर्यक्रम के दौरान TLM प्रदर्शनी का प्रदर्शन श्रीमत रंजना सिंह एवं आशा कु टार जी द्वरा किया गया।कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था श्री कामता अवस्थी सहायक लेखाकार एवं बीआरसी समस्त स्टाफ द्वारा की गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button