बर्फीली हवाओं और तूफान के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त
अमेरिका । क्रिसमस (public life) के दौरान अमेरिका में आए बर्फीले दूफान से देश के करीब 20 करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। साथ ही 49 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कनाडा में भी चार लोगों की जान जा चुकी है। वहीं जापान के बड़े हिस्से में भारी हिमपात (public life) के कारण 17 लोग मारे गए हैं और 93 लोग घायल हैं।
http://कोरोना टीकों के अतिरिक्त डोज यानी चौथी खुराक की जरूरत
मरीजों तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही हैं कई शहरों में बिजली तक गुल है।ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क और मोटाना जैसे शहर है जहां तापमान मायनस 45 डिग्री तक पहुंच गया है।
http://स्टंट का वीडियो बनाने का प्रयास, दो रूसी यूट्यूबर्स को गिरफ्तार
तूफान की वजह से सिएटल तक बिजली गुल रही। काफी मशक्कत के बाद हीटिंग और बिजली को अमेरिका में बहाल कर लिया गया। अमेरिकी क्षेत्रों में स्थिति ऐसी है दरवाजे से हाथ बाहर निकालते ही उस पर बर्फ सी जम जा रही है।
कई दिनों से अमेरिका लाखों घरों की बिजली गुल , आवाजाही ठप है और चारों ओर बर्फ जमा है। नौ राज्यों में कम से कम 49 मौतें हुई हैं।