पढ़ाई प्रतिबंधित करने पर दुनिया के इस्लामी देशों में भी तालिबान की कड़ी निंदा

अफगानिस्तान। अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान यूनिवर्सिटी में महिलाओं की पढ़ाई प्रतिबंधित करने के सवाल पर दुनिया के बाकी हिस्सों के साथ-साथ इस्लामी देशों में भी कड़ी निंदा हुई । सऊदी अरब और पाकिस्तान ने भी इस फैसले की आलोचना की है।यूनिवर्सिटीज में महिलाओं की पढ़ाई पर तालिबान शासन ने रोक लगाने का एलान 24 दिसंबर को किया था।
http://भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन INCOVACC की कीमत तय
अफगानिस्तान में कार्यरत स्थानीय और विदशी गैर-सरकारी संगठनों को आदेश दिया था कि वे महिला कर्मचारियों का काम पर आना रोक दें।लोगों को सरेआम कोड़े लगाए जाने के वीडियो अफगानिस्तान में अकसर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।
विदेश मंत्रियों ने महिलाओं के अधिकारों और जीवन के हर क्षेत्र में उनकी समान भागीदारी को सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। तालिबान के क्रूर नजरिए से इस्लामी दुनिया भी खुद को असहज महसूस करने लगी है। ओआईसी के बयान को इसी का संकेत माना जा रहा है।