बिहार

बीमार मां sick mother, )की जिद पर बेटी ने पहनाई वरमाला, फिर आशीर्वाद देकर चलबसी

गया:बिहार के गया को मोक्ष की नगरी माना जाता है. यहां एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ऐसी अनोखी शादी देखने को मिली जिसे एक मां( sick mother, ) ने अपनी अंतिम इच्छा के रूप में करवाया. शादी सम्पन्न होने के कुछ ही देर बाद मां ने आईसीयू वार्ड में दम तोड़ दिया. ऐसी कहानी अक्सर फिल्मों में देखने को मिलती रही है, लेकिन बिहार के गया में कुछ इसी तरह की शादी देख लोगों की आंखें भर आईं. दूल्हा व दुल्हन पक्ष के साथ सभी अस्पताल कर्मियों की आंखें नम थीं.

हालत बिगड़ने पर पूनम कुमारी वर्मा ने परिजनों को बताया कि चांदनी कुमारी की इंगेजमेंट 26 दिसंबर को गुरुआ प्रखंड के सलेमपुर गांव के रहने वाले भारतीय सेना से सेवानिवृत्त विद्युत कुमार अंबेडकर के इंजीनियर पुत्र सुमित गौरव के साथ होना तय हुई थी. लड़की की मां की जब तबियत ज्यादा खराब हुई तो उसने दोनों की शादी इंगेजमेंट की निर्धारित तिथि के एक दिन पहले ही करने की जिद की. इसके बाद आईसीयू में यह शादी कर दी गई.
इस शादी के लिए निजी अस्पताल की अनुमति के बाद आईसीयू में वर-वधु के साथ उनके परिजन पहुंच गए. मां आईसीयू बेड पर चिकिसा उपकरणों लगाए अपनी बेटी और दामाद को देखती रहीं. इस दौरान पंडित ने दोनों को विवाह जीवन की शपथ दिलाई और दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहना दी.

दुखद बात यह रही कि शादी के महज दो घंटे बाद ही लड़की की मां का निधन हो गया. लड़की की मां के निधन के बाद सभी की आंखें नम हो गईं. शादी होने के महज दो घंटे बाद ही अपनी मां को खोनेवाली चांदनी कुमारी ने बताया कि उनकी मां पूनम कुमारी वर्मा मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं और कोरोना काल से ही लगातार बीमार चल रही थी.

लड़की की मां हृदय रोग से भी पीड़ित थीं. मां की हालत बिगड़ती गई और जब डॉक्टरों ने ही उनकी जान बचना मुश्किल बताना शुरू किया तो मां की इच्छा रखने के लिए अस्पताल में शादी की व्यवस्था कराई गई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button